
प्राचीन देव भूमि की उपमा से विभूषित देश के 27 में राज्य उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई l
यह उत्तर प्रदेश के कुल क्षेत्रफल के लगभग 23 प्रतिशत भूभाग पर उससे अलग होकर एक नए राज्य के रूप में बना है l भौगोलिक दृष्टि से यह राज्य 28 डिग्री 43 मिनट उत्तरी अक्षांश से 31 डिग्री 27 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 77 डिग्री 34 मिनट पूर्वी देशांतर से 81 डिग्री 2 मिनट पूर्वी देशांतर तक स्थित है l इस राज्य के उत्तर में हिमाचल प्रदेश एवं चीन, पूर्व में नेपाल दक्षिण में उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम में हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश स्थितहै l
इसका विस्तार पूर्व से पश्चिम 358 किलोमीटर तथा उत्तर से दक्षिण 320 किलोमीटर है l इस राज्य का क्षेत्रफल 53483 वर्ग किलोमीटर( भारत का एक 1. 69 प्रतिशत) तथा कुल वन क्षेत्र F.S.I के रिपोर्ट 2011 के अनुसार-24496 (45.80%) वर्ग किलोमीटर हैl राज्य की कुल जनसंख्या 2011 के अनुसार 10086292(0.83%) हैl जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड का देश में 20 व स्थान (क्षेत्रफल की दृष्टि से 18 व स्थान) हैl
देश के 11 हिमालय राज्यों में यह सबसे नया राज्य है तथा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा हिमालयी राज्य है l इस राज्य में मात्र 12% भू भाग मैदानी है और बचा हुआ 88.0% भूभाग पहाड़ी है l धार्मिक स्थलों वनों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्वतीय स्थान के लिए मशहूर यह राज्य पर्यटन की दृष्टि से देश का एक प्रमुख राज्य है l इसकी राजधानी देहरादून में अस्थाई तौर पर एवं उच्च न्यायालय नैनीताल में स्थापित किया गया है l यह प्रस्तुत है उत्तराखंड के संबंध में परिछोन्मुखी , सारगर्भित तथ्य इस प्रकार है
प्रमुख नदियां-
गंगा , यमुना नंदाकिनी ,मंदाकिनी , अलकनंदा ,टोन्स, कोसी , भागीरथी, भिलंगना ,काली ,सरयू आदि l
गंगा नदी किनारे बसे नगर-
बद्रीनाथ,ऋषिकेश,हरिद्वार, रुड़की आदि l
प्रमुख रेलवे स्टेशन-
काठगोदाम ,हल्द्वानी, बाजपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून ,टनकपुर ऋषिकेश l
प्रमुख झील –
गौरीकुंड, रूपकुंड, नंदीकुंड, सहस्त्रताल, मासर ताल (गढ़वाल क्षेत्र), जरालताल, नैनीताल ,भीमताल, नोकुचियाताल , सयामलला ताल, खुरुपा ताल, पार्वती ताल, तड़ाग ताल, सातताल, (कुमाऊं क्षेत्र)
उत्तराखंड के प्रमुख हवाई अड्डे-
देहरादून, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर